Urban Company Success Story | अर्बन कंपनी की सफलता की कहानी

आज हम बात करेंगे एक ऐसे खास सफर के बारे में, जहां एक छोटी सी शुरुवात ने बड़े सपने साकार किए। आज हम बात करेंगे Urban Company Success Story के बारे में, जो घर के सर्विसेज़ के फील्ड में एक बड़ा नाम है।

Urban Company की कहानी गुरुग्राम (गुड़गाँव) से शुरू हुई थी। वहा के तीन दोस्त Abhiraj Singh Bhal (अभिराज सिंह बहल), Raghav Chandra (राघव चंद्रा), aur Varun Khaitan (वरुण खेतान) ने मिलकर एक सपना देखा – घर के सर्विसेज को ऑर्गनाइज करने का… पर इन सपनों को सच करने के लिए, उन्हे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उनका सफर आसान नहीं था, लेकिन उनकी लग्न और मेहनत ने उन्हे आगे बढ़ने की राह दिखाई। उहोने समझा कि अगर किसी चीज को सच में करना है, तो मेहनत और दृढ़ निश्चय का होना बहुत जरूरी है।

इसी मेहनत और दृढ़ निश्चय से 2014 में Urban Company की शुरुवात हुई। तब से लेकर आज तक, Urban Company लोगों की पहली पसंद बन चुकी है।

करीब 7 साल पुरानी इस कंपनी का वैल्युएशन लगभग 2 अरब डॉलर के करीब पहुंच चुका है, जिसके चलते इसने भारत की यूनिकॉर्न कंपनियों में एंट्री कर ली है।

Urban Company को पहले Urban Clap के नाम से जाना जाता था लेकिन जनवरी 2020 के बाद इसे चेंज करके Urban Company कर दिया गया। Urban Company अपनी सर्विसेज़ भारत के साथ-साथ UAE, Australia और Singapore जैसे बड़े देशों में प्रवाइड करती है।

Startup Name:Urban Company
Founders:Abhiraj Singh Bhal, Raghav Chandra, Varun Khaitan
Location:Gurgaon, Haryana, India
Industry:Apps, Home Services, Marketplace, Service Industry
Year Founded:2014

Leave a Comment