STAGE App Success Story: 4 साल की मेहनत से कमाए 40 करोड़, रातों-रात डूबी कंपनी, लेकिन हौसला नहीं हारा, अब 300 करोड़ का बिजनेस

STAGE App Success Story: बिजनेस शुरू करने में बहुत रिस्क होता है। लेकिन बिजनेस में आने वाली चुनौती और चैलेंज का सामना करके ही कोई आदमी कामयाब बिजनेसमैन बनता है। आज हम आपको एक ऐसे ही बिजनेस की कहानी बताने जा रहे हैं जिसने ना सिर्फ जोखिम उठाया बल्कि दिवालिया होने के बाद भी हिम्मत नहीं हारे, अपनी कंपनी को फिर से खड़ा किया और 300 करोड़ टर्नओवर तक पहुचाएं। तो चलिए जानते हैं, विनय सिंघल, प्रवीण सिंघल और शशांक वैष्णव की कंपनी STAGE App की सफलता के बारे में..

संघर्ष और सफलता की ये कहानी तीन दोस्तों की है, जिन्होंने अपनी मेहनत से 40 करोड़ की कंपनी खड़ी कर दिए। एक समय आने के बाद ऐसा लगने लगा कि उनकी मेहनत सफल हो गई है। लेकिन, बिजनेस में हमेशा प्रॉफ़िट और लॉस लगा रहता है। अचानक कुछ ऐसा हुआ कि इन तीनों दोस्तों की कंपनी रातों-रात डूब गई। बिजनेस भले ही चलाया गया लेकिन इनका हौसला नहीं डूबा। इसके बाद तीनों ने मिलकर पहले से 10 गुना बड़ी कंपनी खड़ी कर दिए।

विनय सिंघल, प्रवीण सिंघल और शशांक वैष्णव ने कॉलेज की पढ़ाई पूरा होते ही एक खास स्टार्टअप को शुरू करने का प्लान बनाया। उन्होंने मार्क जकरबर्ग की तरह Facebook जैसा प्लेटफार्म तैयार करने का मन बनाया, जिसे देश और दुनिया में जाना जाये। तीनों ने मिलकर WittyFeed की शुरुआत किए, यह एक फेसबुक पेज था जो फनी और इंट्रेस्टिंग कंटेंट शेयर करता था।

धीरे-धीरे WittyFeed ग्लोबल लेवल पर काम करने लगी। एक समय ऐसा आया जब WittyFeed से लगभग 40 करोड़ रुपये की कमाई कर रहे थे। लेकिन, अचानक 25 नवंबर 2018 को फेसबुक ने उनके पेज को ब्लॉक कर दिया।

नुकसान बहुत बड़ा था लेकिन फिर भी सब ने हौसला रखा। इस मुश्किल के समय में भी उन्होंने इनके साथ काम करने वाले एम्प्लोयी को 3 महीने तक सैलरी दिए। 3 महीने इंतजार करने के बाद तीनों दोस्तों को STAGE App का आइडिया आया। 1 नवंबर 2019 को तीनों ने फिर से एक साथ मिलकर STAGE App लॉन्च किया। अब STAGE App की वैल्यू लगभग 300 करोड़ तक है।

STAGE App, एक OTT प्लेटफॉर्म है जिस पर हरियाणवी, मारवाड़ी जैसी भाषाओं में लोकल कंटेंट, वेब सीरिज और शॉर्ट फिल्में देख सकते हैं। STAGE App को लोकल भाषा के कंटेंट का Netflix भी कहा जाता है।

Leave a Comment